Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Stories

धनबाद एसएसपी ह्रदीप जनार्दन के नेतृत्व मे पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र मे निकाला फ्लैग मार्च वर्चस्व को लेकर धनबाद में अभी कोई स्कोप नही है। बमबारी गोलीबारी धनबाद पुलिस कदापि स्वीकार नही करेगी * एसएसपी फ्लैग मार्च मधुबन थाना से सिनीडीह फोर लेन होते हुए खरखरी बस्ती नवागढ़ होते हुए थाना पहुंची। एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया की 9 जनवरी को खरखरी में प्रस्तावित हिल टॉप राइजिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के चारदीवारी निर्माण कार्य में वर्चस्व को लेकर हुए खूनी संघर्ष के निमित आज जिला प्रशासन के द्वारा शांति फ्लैग मार्च निकाला गया। मौके पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी,ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह,डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम,एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष एवम जिले के कई आला अधिकारी शामिल थे।